IIT, IIM की मदद से शुरू ये कंपनी आपकी भाषा में लाखों की स्किल सिखाएगी
इस हफ़्ते बात हुई गुवी के फ़ाउंडर्स अरंड प्रकाश से.
Advertisement
'धांसू आइडिया शो' ये उस सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें हमने स्टार्ट-अप्स, फ़ाउंडर्स और उनकी यात्रा पर बात की. इसी कड़ी में हमने इस हफ़्ते गुवी के फ़ाउंडर्स अरंड प्रकाश से बातचीत की. जिसमें हमने समझा कि कैसे उनकी कम्पनी आपको अपनी मातृभाषा में आइटी, मशीन लर्निंग और कोडिंग सिखाती है. बातचीत के दौरान उन्होंने क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.