The Lallantop
Advertisement

चौरी-चौरा कांड: थाना फूंकने की असली वजह क्या थी?

जब आन्दोलनकारियों ने 22 पुलिस वालों को ज़िंदा जला दिया था

Advertisement
Img The Lallantop
शहीद स्मारक चौरी चौरा(फोटो सोर्स - Twitter)
pic
शिवेंद्र गौरव
4 फ़रवरी 2022 (Updated: 3 मार्च 2022, 18:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘अगर ये आंदोलन वापस नहीं लिया जाता तो दूसरी जगहों पर भी ऐसी घटनाएं होतीं.’

असहयोग आंदोलन वापस लेने के बाद 16 फरवरी 1922 को महात्मा गांधी ने एक लेख लिखा था. जिसका टाइटल था 'चौरी चौरा का अपराध'. ये लाइन उसी आर्टिकल से है. गांधी के मुताबिक़ उन्हें चौरी-चौरा कांड के चलते ही असहयोग आंदोलन वापस लेना पड़ा था. गांधी ने इस कांड के लिए एक तरफ़ पुलिस वालों को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने भीड़ को उकसाया था, और दूसरी तरफ़ घटना में शामिल लोगों से खुद को पुलिस के हवाले करने को भी कहा था.

आज 4 फरवरी है. और आज हम आपको उस चौरी-चौरा कांड के पूरे घटनाक्रम से रू-ब-रू करवाएंगे. वही चौरी-चौरा जिसे हम आप बचपन में स्कूल की छोटी कक्षाओं से ही सुनते चले आ रहे हैं. राॅलेट एक्ट का विरोधथोड़ा बैकग्राउंड में चलते हैं. साल 1919-20 का दौर था.अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा था. राॅलेट एक्ट आ गया था, जिसके तहत पकड़े जाने पर बिना न्यायिक कार्यवाही के किसी को भी जेल में रखा जा सकता था. इस भेदभावपूर्ण क़ानून को लेकर खिलाफत और स्वदेशी जैसे मुद्दे जोर पकड़ रहे थे. लोग लामबंद हो रहे थे. कांग्रेस में भी नए युग की शुरुआत हो चुकी थी. महात्मा गांधी का दौर आ चुका था. इन सबके बीच अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार हो गया. जिससे पूरे देश अंग्रेजों के खिलाफ़ रोष में था.
लोगों के इस गुस्से को भांपते हुए महात्मा गांधी ने कांग्रेस के सामने असहयोग आंदोलन (Non-cooperation movement) शुरू करने का प्रस्ताव रखा. कांग्रेस ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. और 1 अगस्त 1920 से पूरे देश में असहयोग आंदोलन शुरू हो गया. इस आंदोलन में महात्मा गांधी का जोर पूरी तरह स्वदेशी अपनाने पर था. महात्मा गांधी के आह्वान पर स्टूडेंट्स ने स्कूल जाना छोड़ दिया, वकीलों ने कोर्ट-कचहरी जाना छोड़ दिया, मजदूरों ने फैक्ट्रियों में काम करना बंद कर दिया. लोग विदेशी सामान का बॉयकॉट करने लगे. एक अनुमान के मुताबिक, उस समय क़रीब चार सौ हड़तालें हुईं, और लगभग 70 लाख वर्किंग डेज़ का नुकसान हुआ था. मोटा माटी कहें तो आंदोलन सफलतापूर्वक चल रहा था. और ब्रिटिश गवर्नमेंट की नींद उड़ी हुई थी.
अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार (photo Source Wikimedia Commons)
अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार (फोटो सोर्स- Wikimedia Commons)

घटना की नींवउत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी और चौरा नाम के दो गांव थे. रेलवे के एक अधिकारी ने दोनों को मिलाकर एक किया था. जनवरी 1885 में यहां एक रेलवे स्टेशन की स्थापना की गई थी. इसके पहले तक वहां रेलवे प्लेटफार्म और माल-गोदाम के अलावा चौरी-चौरा नाम की कोई जगह नहीं थी. 1885 के बाद चौरा गांव में एक बाज़ार शुरू हुई थी. चौरा गांव के थाने से एक मील की दूरी पर छोटकी डमरी गांव है. जनवरी 1921 में इस गांव में कांग्रेस के  वालंटियरों के एक मंडल की स्थापना हुई. शुरुआत में वालंटियरों की भर्ती में बहुत तेजी नहीं थी. लेकिन फिर गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को मुसलमानों के खिलाफत आंदोलन के साथ मिला दिया. गांधीजी का ये डिसीजन आर्गेनाईजेशनली काफी ठीक साबित हुआ. अब बड़ी संख्या में मुसलमान भी इस आंदोलन में शामिल होने लगे थे.
जनवरी 1922 में चौरा के रहने वाले लाल मुहम्मद सांई ने गोरखपुर कांग्रेस खिलाफत कमेटी के हकीम आरिफ़ को डुमरी मंडल के लोगों को संबोधित करने के लिए बुलाया. हकीम आरिफ ने मंडल के लोगों से कहा कि कपास की खेती करो, उसका सूत कातो, और उसी के बने कपड़े पहनो. स्वदेशी आंदोलन में जुड़ने वालों को कई कसमें खिलाई जाती थीं, उन्हीं में से एक कसम ये भी थी- खद्दर पहनने की. आरिफ़ ने लोगों से कहा कि अपने झगडे खुद निपटाओ, पुलिस के पास न जाओ. और भी कई बातें कहीं, कार्यकर्ताओं से चंदा और चुटकी जमा करने को कहा, स्वराज आने के बाद लगान बहुत कम देना पड़ेगा ये भी कहा. इसके अलावा आरिफ़ ने संगठन में कुछ पदाधिकारी नियुक्त कर दिए. और वापस लौट गए. यहां चुटकी का मतलब समझ लीजिए, दरअसल, आंदोलन के समय गांधीजी ने सभी देशवासियों को सलाह दी थी कि वे रोज़ अपने खाने के अनाज में से सिर्फ़ एक मुट्ठी देश के लिए अलग रख लें. जिसे बाद में कांग्रेस के स्वयंसेवक घर-घर जाकर इकट्ठा कर लेते थे. इसे ही ‘चुटकी' कहा जाता था. ये चुटकी-चुटकी जमा किया गया अनाज आंदोलन के समय स्वयंसेवकों के काम आता था. हकीम आरिफ के जाने के अगले दिन से ही मंडल में स्वयंसेवक शामिल करने का काम शुरू कर दिया गया था. 
चौरी-चौरा की घटना से लगभग 10-12 दिन पहले डुमरी के करीब 30 से 35 वालंटियर्स ने मुंडेरा बाज़ार में धरना दिया. इस बाज़ार का मालिक था संत बक्स सिंह. संतबक्स के आदमियों ने वालंटियर्स को बाज़ार से खदेड़ दिया. वालंटियर्स ने तय किया कि अगली बार वे और ज्यादा संख्या में आएंगे. इसके बाद वालंटियरों की संख्या बढाने पर काम किया गया. जब संख्या 300 से ज्यादा हो गई थी तो उनकी फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई. इसकी जिम्मेदारी ली एक रिटायर्ड फौजी भगवान अहीर ने. भगवान अहीर प्रथम विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सेना की तरफ से इराक में लड़ा था.
मुख्य घटना से करीब चार दिन पहले कांग्रेस के मंडल कार्यकर्ता डुमरी में एक बड़ी सभा आयोजित करते हैं. सभी वालंटियरों को यह निर्देश दिया गया था कि अपने साथ भीड़ लाओ , संख्या कम हुई तो पुलिस पिटाई कर सकती है. गिरफ्तार भी किया जा सकता है. सभा में करीब 4000 लोग शामिल हुए. गोरखपुर से आए कुछ नेताओं ने अपने भाषण में गांधी और मुहम्मद अली की बातें कीं. लोगों से उनकी बताई गई राह पर चलने की अपील की. सभा ख़त्म हुई तो एक बड़े से चरखे के साथ तहसील दफ्तर, थाना और बाजार के आस-पास एक बड़ा जुलूस निकाला गया. इस बार किसी ने कोई  रोक-टोक नहीं की.
इस सभा की सफलता से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन यानी 1 फरवरी, दिन बुधवार को फिर से संतबक्स की मुंडेरा बाजार में धरना देने का मन बनाया. करीब 60 से 65 वालंटियर नज़र अली, लाल मुहम्मद सांई और मीर शिकारी की लीडरशिप में बाजार पहुंचे. लेकिन संत बक्स सिंह के आदमियों ने एक बार फिर उन्हें डांट-डपट कर भगा दिया.  लेकिन वापस जाने से पहले इन कार्यकर्ताओं ने संत बक्श सिंह के कर्मचारियों को चेतावनी दी. कहा कि शनिवार को वे और भी ज्यादा लोगों के साथ आएंगे. फिर उनसे बात करेंगे.
जुलूस (प्रतीकात्मक फोटो सोर्स - Aajtak)
जुलूस (प्रतीकात्मक फोटो सोर्स - Aajtak)

चौरी-चौरा (Chauri Chaura)4 फरवरी 1922 यानी आज ही के दिन. शनिवार था. सुबह आठ बजे लगभग 800 लोग एक जगह जमा हुए. चर्चा हो रही थी कि बदला कैसे लिया जाए. इधर चौरा थाने के दरोगा गुप्तेश्वर सिंह को इस मामले की खबर थी. उसके मुखबिरों ने उसे बताया था कि इस मीटिंग में कुछ अहम फैसले हो सकते हैं. सो गुप्तेश्वर सिंह ने गोरखपुर से अतिरिक्त सिपाही बुला लिए थे जिनके पास बंदूकें भी थीं. मीटिंग में भी अपने कुछ आदमियों को भेजा. कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन कार्यकर्ताओं ने बात नहीं मानी. तय हो गया कि मुंडेरा बाज़ार को बंद कराया जाएगा. खतरा जो भी हो,  सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार थे.
कुछ ही देर बाद सभा ने एक जुलूस की शक्ल ले ली. 'महात्मा गांधी की जय' के नारे लग रहे थे. भीड़ चौरा थाने की ओर बढ़ रही थी. लोगों की संख्या लगभग ढाई से तीन हजार तक हो गई थी. रास्ते में उन्हें संत बक्स सिंह के यहां काम करने वाला कर्मचारी अवधु तिवारी मिला. वही, जिसने उन्हें पिछली बार मुंडेरा बाज़ार से भगाया था. अवधु तिवारी ने इस बार  पुलिस की बंदूकों का डर बताया,लेकिन जुलूस के नेताओं ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. और आगे बढ़ गए. दरोगा गुप्तेश्वर सिंह अपने बंदूकधारी सिपाहियों और चौकीदारों के साथ खड़ा दिखाई दिया. नेता पहले कुछ ठिठके, लेकिन उन्हें अपने संख्याबल पर भरोसा था, आगे बढ़ लिए. इलाके के ज़मींदार सरदार उमराव सिंह के मैनेजर थे हरचरण सिंह. हरचरण ने पुलिस और नेताओं के बीच मध्यस्थता की कोशिश की. नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे शांतिपूर्वक मुंडेरा बाज़ार चले जाएंगे. हरचरण ने दरोगा और सिपाहियों को उनके रास्ते से हटने के लिए कह दिया. लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ा, बहुत से लोग जो भोपा और मुंडेरा की शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक बाज़ारों में आए थे, वो भी जुलूस में शामिल हो गए. संख्या बहुत बढ़ गई थी.
कुछ देर बाद जुलूस थाने के सामने से गुजरा. माहौल बिगड़ने की आशंका देखते हुए दरोगा ने जुलूस को अवैध मजमा घोषित कर दिया. इस पर भीड़ भड़क गई. पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई. उसी दौरान थाने के एक सिपाही ने बड़ी गलती कर दी. सिपाही ने एक आंदोलनकारी की गांधी टोपी उतार ली उसे पैर से कुचलने लगा. उस दौर में गांधी टोपी और महात्मा गांधी भारत की आजादी के सिंबल माने जाने लगे थे. गोरखपुर के पास के इस पिछड़े इलाके में गांधी को लेकर यहां तक बातें चला करती थीं कि वो चमत्कारी हैं. उस वक़्त के लोकल अखबारों में ऐसी कई घटनाएं छपती थीं जिनमें गांधी के चमत्कार की बात होती थी, किसी को शारीरिक मानसिक कष्ट होता तो कहा जाता गांधी बाबा उसे उसकी करनी की सजा दे रहे हैं, गांधी के नाम का जाप भी किया जाता था. लिहाजा गांधी टोपी को पैरों तले रौंदे जाते देख आंदोलनकारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आंदोलनकारियों का विरोध और तेज हो गया. हालात से घबराकर पुलिसवालों ने जुलूस में शामिल लोगों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में 11 आंदोलनकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
फायरिंग करते-करते पुलिसवालों की गोलियां खत्म हो गईं. वो थाने की तरफ़ भागे. गोलीबारी से भड़की भीड़ ने पुलिसवालों को दौड़ाना शुरू कर दिया. पुलिस वाले थाने पहुंचे, कहा जाता है कि भीड़ से बचने के लिए पुलिस वालों ने खुद को लॉकअप में अन्दर से बंद कर लिया. तभी कुछ आंदोलनकारियों ने किसी दुकान से केरोसीन तेल का टिन उठा लिया. और थाने पहुंचकर मूंज और घास-पतवार रखकर थाने में आग लगा दी.  दरोगा गुप्तेश्वर सिंह ने भागने की कोशिश की, तो भीड़ ने उसे भी पकड़कर आग में फेंक दिया. दरोगा के अलावा सब-इंस्पेक्टर पृथ्वी पाल सिंह, बशीर खां, कपिलदेव सिंह, लखई सिंह, रघुवीर सिंह, विशेसर यादव, मुहम्मद अली, हसन खां, गदाबख्श खां, जमा खां, मंगरू चौबे, रामबली पाण्डेय, कपिल देव, इन्द्रासन सिंह, रामलखन सिंह, मर्दाना खां, जगदेव सिंह, जगई सिंह को भी आग के हवाले कर दिया गया. उस दिन अपना वेतन लेने के लिए थाने पर आए चौकीदार वजीर, घिंसई, जथई और कतवारू राम को भी आंदोलनकारियों ने जलती आग में फेंक दिया. कुल मिलाकर बाईस पुलिसवाले जिंदा जलाकर मार दिए गए.
किसी तरह एक सिपाही मुहम्मद सिद्दीकी वहां से भागने में कामयाब हो गया. वह भागता हुआ पड़ोस के गौरी बाजार थाने पहुंचा. लेकिन वहां के दरोगा नदारद थे. उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद जहूर नाम का एक सब-ऑर्डिनेट थाने के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहा था. जहूर को सिद्दीकी ने सारा घटनाक्रम बताया. उसने जनरल डायरी में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद जहूर और सिद्दीकी पास के कुसमही रेलवे स्टेशन पहुंचे. और वहां से गोरखपुर जिला प्रशासन को सारी घटना की सूचना दी, जिस पर आगे कार्रवाई हुई.
पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प (प्रतीकात्मक फोटो सोर्स -Twitter)
पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प (प्रतीकात्मक फोटो सोर्स -Twitter)

क़ानूनी कार्यवाईचौरी-चौरा कांड में पुलिस ने सैकड़ों आंदोलनकारियों पर केस दर्ज किया था. केस की सुनवाई गोरखपुर जिला कोर्ट में हुई थी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दंगे में करीब 6000 लोग शामिल थे जिनमें से करीब 1000 लोगों से पूछताछ की गई और आखिर में 225  लोगों पर मुकदमा चलाया गया. वालंटियरों के एक ख़ास लीडर रहे मीर शिकारी को सरकारी गवाह बनाया गया और वहां के सेशन जज एच.ई. होल्म्स ने 9 जनवरी 1923 को अपना फैसला सुनाया था. फैसले में होल्म्स ने 172 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई. 2 लोगों को 2 साल की कैद की सजा दी. और 47 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था.
गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने जज के इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की. मामले की पैरवी कांग्रेस के बड़े नेता और वकील मदन मोहन मालवीय कर रहे थे.  ने केस की सुनवाई की थी. हाईकोर्ट के दो जज चीफ सर ग्रिमउड पीयर्स और जस्टिस पीगाॅट इस फैसले में 19 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई.  और 16  लोगों को काला पानी भेजने का आदेश दिया. इनके अलावा बचे लोगों को भी कुछ साल की सजा दी गई. जबकि 38 लोगों को केस से बरी कर दिया गया था.
गोरखपुर जिला कोर्ट ने जहां 172 आरोपियों को गुनहगार मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी, वहीं हाईकोर्ट ने विक्रम, दुदही, भगवान, अब्दुल्ला, काली चरण, लाल मुहम्मद, लौटी, मादेव, मेघू अली, नजर अली, रघुवीर, रामलगन, रामरूप, रूदाली, सहदेव, मोहन, संपत, श्याम सुंदर और सीताराम के लिए फांसी की सजा पर मुहर लगाई.
चौरी चौरा की घटना की सूचना मिलते ही महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी. यह घोषणा अधिकांश आंदोलनकारियों को स्तब्ध कर देने वाली थी. सब सोच रहे थे कि जब आंदोलन पूरे जोशो-खरोश से चल रहा था, तब इसे रोकने की क्या जरूरत थी? कुछ का कहना था कि अगर आंदोलन रोकना ही है तो सिर्फ गोरखपुर के इलाके में रोक दिया जाए, पूरे देश में क्यों? लेकिन महात्मा गांधी पूर्ण अहिंसा में विश्वास करने वाले थे. उनके लिए यह घटना बेहद दुखदायी थी. यही वजह थी कि उन्होंने आंदोलन पूरी रोक दिया था.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement