The Lallantop
X
Advertisement

कैरीमिनाटी ने फ्लाइंग बीस्ट, सौरव जोशी, टेक्निकल गुरूजी से पंगा लिया, YouTube पर बवाल हो गया!

कैरीमिनाटी को इन वी-लॉगर्स ने तगड़ा जवाब भी दिया है.

Advertisement
Carryminati roast the flying beast, sourabh joshi technical guruji armaan malik
दाएं से बाएं: सौरव जोशी, गौरव चौधरी, गौरव तनेजा, कैरीमिनाटी (क्रेडिट- यूट्यूब)
pic
उदय भटनागर
22 जुलाई 2023 (Updated: 22 जुलाई 2023, 20:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कैरीमिनाटी, ​​द फ्लाइंग बीस्ट, टेक्निकल गुरुजी, सौरव जोशी और अरमान मलिक. ये सभी यूट्यूब की दुनिया के जाने-माने नाम हैं. सबके करोड़ों सब्सक्राइबर या बोलें तो फॉलोअर्स हैं, और फॉलोअर्स भी ऐसे जो इनके लिए कटने-मरने को तैयार रहते हैं. इनके एक-एक वीडियो पर इतने व्यूज आते हैं कि उतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं है. इनमें से कोई रोस्ट वीडियो बनाता है तो टेक एक्सपर्ट है, तो कोई पायलट. सबके बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन पहले बता देते हैं कि पिछले 7 दिनों से ये नाम एक साथ चर्चा में क्यों हैं. दरअसल, कैरीमिनाटी ने डेली वी-लॉगर्स को लेकर एक रोस्ट वीडियो बनाया है.

रोस्ट वीडियो और वीलॉग क्या होता है?

इस कहानी को आगे बढ़ाने से पहले आपको दो चीजें समझ लेनी चाहिए, रोस्ट और वी-ल़ॉग. ये इस कहानी को समझने में बहुत काम आएंगे. रोस्ट वीडियो में किसी भी टॉपिक या शख्स का व्यंग्यात्मक तरीके से मजाक बनाया जाता है. इसमें कई लोग गालियों का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरीमिनाटी भी उन्हीं में से एक हैं.

वी-लॉग असल में वीडियो ब्लॉग होता है. इन ब्लॉग में कुछ भी हो सकता है. लेकिन ज्यादातर वी-लॉगर अपने विचार, लाइफस्टाइल और रोज की एक्टिविटीज को अपने फॉलोअर्स के साथ वीडियो फॉर्म में शेयर करते हैं. अब वापस आज की पूरी कहानी पर आते हैं.

पहला किरदार- Carryminati (39.6 मिलियन सबस्क्राइबर)

कैरीमिनाटी नाम से रोस्ट वीडियो बनाने वाले अजय नागर इंडिविजुअल क्रिएटर में भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर उनके 39 मिलियन यानी 3 करोड़ 90 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. कैरीमिनाटी ने 7 दिन पहले ‘DAILY VLOGGERS PARODY’ नाम से एक वीडियो बनाया. 14 मिनट 31 सेकेंड के इस वीडियो में कैरी ने डेली वी-लॉग बनाने वाले वी-लॉगर्स को रोस्ट किया. इसमें द फ्लाइंग बीस्ट, टेक्निकल गुरुजी, सौरव जोशी और अरमान मलिक जैसे गेटअप में कैरी ने इन सभी की नकल की और रोस्ट वीडियो बनाया. इस वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर 31 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

वीडियो आने के बाद से ही कैरीमिनाटी और बाकी वी-लॉगर्स के फैन आपस में भिड़े पड़े हैं. वहीं रोस्ट किए गए वी-लॉगर्स में से कुछ की प्रतिक्रिया भी आई है.

दूसरा किरदार- The Flying Beast (8.07 मिलियन सबस्क्राइबर) 

कैरीमिनाटी ने वीडियो में सबसे पहले ‘द फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से फेमस वी-लॉगर गौरव तनेजा को रोस्ट किया था. इसमें कैरी ने गौरव तनेजा के कुछ वीडियो की नकल करके उन पर व्यंग्य किया. कैरी के वीडियो पर गौरव तनेजा ने भी ट्वीट कर रिप्लाई दिया. गौरव ने लिखा, 

"जो पूछ रहे हैं उनके लिए जवाब. नहीं, कैरीमिनाटी ने उस वीडियो को बनाने से पहले मुझसे परमिशन नहीं मांगी. जब खुद के “कॉन्टेंट साइकल” पर बात आती है, तो हर कोई फ़िसल जाता है. मेरा रिप्लाई 20 जुलाई शाम 5 बजे आ रहा है."

इसके बाद गौरव तनेजा ने अपने चैनल द फ्लाइंग बीस्ट पर कैरी को जवाब देते हुए एक वीडियो डाला. 20 जुलाई को अपलोड हुए 'DESH KA DHONI TEASER' नाम के वीडियो में उन्होंने कैरी के रोस्ट का एक हिस्सा दिखाया और अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात की.

तीसरा किरदार- Sourabh Joshi V-logs (21.9 मिलियन सबस्क्राइबर)

कैरीमिनाटी ने वीडियो में दूसरे नंबर पर वी-लॉगर सौरव जोशी को रोस्ट किया. सौरव के वी-लॉग बनाने के तरीके की नकल उतारी. इस पर सौरव जोशी का जवाब भी आया. उन्होंने कैरी को थैंक्यू बोलते हुए कहा,  

'कैरीमिनाटी का वीडियो देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, मुझे ही सरप्राइज मिल गया. एक टाइम ऐसा था, जब मैं इन्हें देखता था, आज ये मेरे जैसा प्ले कर रहे हैं, मतलब सौरव जोशी बने हुए हैं. देखकर इतनी खुशी हो रही है. इतनी डीटेलिंग वीडियो में, पहले तो देखकर ऐसा लगा कि मेरे घर का ग्रीन स्क्रीन है, लेकिन फिर ध्यान से देखा कि इतनी डीटेलिंग की हुई है मेहनत से. मैंने कई बार वीडियो देख लिया. थैंक्यू कैरी भाई थैंक्यू.'

चौथा किरदार- Armaan Malik (3.45 मिलियन सबस्क्राइबर)

कैरीमिनाटी ने वीडियो में तीसरे नंबर पर वी-लॉगर अरमान मलिक को रोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अरमान मलिक और उनके दोनों पत्नियों पर व्यंग्य किया. फिर गौरव तनेजा वाले रिप्लाई वीडियो के कॉमेन्ट में अरमान ने कैरीमिनाटी को जवाब दिया. उन्होंने लिखा,

‘मजा किरकिरा कर दिया गौरव तनेजा भाई आपने. मुझे लगा आपके रिप्लाई के बाद मैं भी अपना जल्द ही मुंहतोड़ रिप्लाई देता कैरी को. आपने तो कुछ और ही दिखा दिया. लेकिन कोई बात नहीं, आपका ये टीजर देखकर दिल खुश हो गया.’

पांचवां किरदार- Technical Guruji (23 मिलियन सबस्क्राइबर)

कैरीमिनाटी ने वीडियो में चौथे नंबर पर ‘टेक्निकल गुरूजी’ नाम से टेक वीडियो और वी-लॉग बनाने वाले गौरव चौधरी को रोस्ट किया है. इसमें उन्होंने गौरव चौधरी को गोल्ड के लिए सनक वाला इंसान दिखाया. फिर रिप्लाई में गौरव चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कैरीमिनाटी (अजय नागर) के साथ पोस्ट डालकर मजाकिया अंदाज में लिखा,

‘ये है डायमंड कवर वाले गोल्ड के फोन से क्लिक की गई फोटो.’

इस पोस्ट के रिप्लाई में कैरी ने लिखा,

‘हाहाहा जग सोना सोना लागे.’

कैरी के रिप्लाई का स्क्रीनग्रेब

अब कैरी के रोस्ट वीडियो को कुछ वी-लॉगर्स ने तो मजाक में लिया तो कुछ ने तीखा रिप्लाई भी किया. खुद वी-लॉगर्स से ज्यादा उनके फैन को बुरा लगा है. सब सोशल मीडिया पर लड़े पड़े हैं. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं कि किसी ने किसी को रोस्ट किया हो. रोस्ट आए दिन होते रहते हैं, कैरी पहले भी कई लोगों को रोस्ट कर चुके हैं.

ऐसे में फैन्स को ये ध्यान रखना चाहिए कि रोस्ट वीडियो को बनाने वाले और इसका रिप्लाई देने वाले, दोनों की व्यूज से अच्छी कमाई होती है. लेकिन जब आप सोशल मीडिया पर इन रोस्ट को लेकर लड़ते हैं तो आपका ही समय बर्बाद होता है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: कैरी मिनाटी को Flying Beast का जवाब तो कुछ और ही खेल निकला, चौंक गए गौरव तनेजा के फैंस

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement