चक्रवर्ती राजगोपालाचारी. वह नाम, जिसकी अनेक पहचान सबके सामने हैं. स्वतंत्रताआंदोलन के बड़े नेता, देश के पहले भारतीय गवर्नर जनरल, मद्रास के मुख्यमंत्री. औरइन सबके साथ उनसे जुड़ी वह किंवदंती, जिसमें उनके पहले राष्ट्रपति बनाए जाने कीचर्चा गाहे-बगाहे लोगों की जुबान पर आ जाती है. लेकिन इन सबके बीच 'कहां से शुरूकरें उनकी कहानी' -यह सवाल भी आता है. तो चलिए, सबसे पहले उनके शुरूआती जीवन सेआपको रूबरू कराते हैं.राजगोपालाचारी का जन्म 10 दिसंबर, 1878 को मद्रास के थोराप्पली गांव में मुंसिफचक्रवती वेंकटरैया आयंगर के घर हुआ था. उनकी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई होसुर के सरकारीस्कूल में हुई. 1884 में वह सेंट्रल कॉलेज, बैंगलोर से ग्रेजुएट हुए. इसके बादमद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की. राजगोपालाचारी के राजनीति में आनेकी वजह महात्मा गांधी बने. उन्हें गांधी के छुआछूत आंदोलन और हिंदू-मुस्लिम एकता केप्रयासों ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया था. गांधी के असहयोग आंदोलन का उन पर इतनाअसर हुआ कि उन्होंने अपनी जमी-जमाई वकालत छोड़ दी, और खादी पहनने लगे. उनकी वकालतइतनी जबर्दस्त चल रही थी कि वे सेलम (तमिलनाडु का एक जिला) में कार खरीदने वालेपहले वकील बन गए थे. उधर, महात्मा गांधी भी राजागोपालाचारी से बहुत प्रभावित थे.इतने प्रभावित कि उन्हें अपना ‘कॉन्शस कीपर (विवेक जागृत रखने वाला) तक कहा करतेथे. राजगोपालाचारी को राजाजी का उपनाम भी महात्मा गांधी ने ही दिया था.राजगोपालाचारी से जुड़े 5 रोचक क़िस्सेपहला किस्सा : ब्राह्मण लड़की बनिए से कैसे ब्याह करेगी!1927 का साल. महात्मा गांधी के दोस्त राजगोपालाचारी ने अपनी बेटी लक्ष्मी को गांधीके वर्धा आश्रम भेजा. लक्ष्मी वहां रहकर शिक्षा ग्रहण करने लगीं. साथ-साथ राष्ट्रीयआंदोलन के अलग-अलग पहलुओं से भी रूबरू होने लगीं. इसी दौरान उन्हें महात्मा गांधीके छोटे बेटे देवदास गांधी से प्यार हो गया. देवदास की उम्र 28 साल थी, जबकिलक्ष्मी केवल 15 साल की थीं. देवदास का बचपन और किशोरवय- दोनों दक्षिण अफ्रीका मेंबीता था, जबकि लक्ष्मी मद्रास से सीधे वर्धा आईं थीं. अभी किशोरावस्था में थीं.दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए तय किया कि वे इस बात को अपने-अपने पिता कोबताएंगे. लेकिन जब दोनों ने यह बात अपने-अपने पिता को बताई तो मामला उल्टा पड़नेलगा. दरअसल उस दौर में महात्मा गांधी और राजगोपालाचारी- दोनों अंतर्जातीय औरअंतरधार्मिक विवाहों के सख्त खिलाफ हुआ करते थे. महात्मा गांधी वैश्य समाज से थे,जबकि राजगोपालाचारी तमिल ब्राह्मण थे. दोनों ने अपने बच्चों को मनाने की बहुतकोशिशें कीं, लेकिन बच्चों पर असर नहीं हुआ. तब जाकर राजगोपालाचारी ने एक रास्तानिकाला. दोनों (देवदास और लक्ष्मी) के सामने शर्त रख दी कि दोनों 5 साल तक एक-दूसरेसे दूर रहेंगे, उसके बाद भी दोनों में प्यार बना रहेगा, तभी दोनों की शादी होगी.प्रस्ताव कठिन था, लेकिन दोनों मान गए. 1928 में लक्ष्मी वर्धा से वापस मद्रास चलीगईं. 5 साल बाद 1933 में दोनों मिले. इस बार दोनों के पिता यानी महात्मा गांधी औरराजगोपालाचारी बच्चों की जिद के सामने झुक गए. पुणे में हिंदू रीति-रिवाज के साथशादी हो गई. इस शादी के बाद महात्मा गांधी और राजगोपालाचारी, दोनों अंतर्जातीयविवाहों के प्रबल समर्थक बन गए. देवदास गांधी बाद में हिंदुस्तान टाइम्स के संपादकबने. देवदास और लक्ष्मी के 4 बच्चे हुए. दो बड़े मशहूर हुए- गोपालकृष्ण गांधी औरराजमोहन गांधी. गोपालकृष्ण गांधी भारतीय विदेश सेवा में गए, बंगाल के गवर्नर रहेजबकि राजमोहन गांधी लेखन और पत्रकारिता से जुड़े. वैसे दोनों भाईयों को बड़ी चुनावीलड़ाई लड़ने का भी शौक रहा है.गोपालकृष्ण गांधी ने 2017 में वेंकैया नायडू के खिलाफ उप-राष्ट्रपति पद का चुनावलड़ा था. जबकि राजमोहन गांधी ने 1989 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर जनतादल कैंडिडेट के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से टक्कर ली थी. राजाजीके नाती ने राजाजी के दोस्त जवाहर लाल नेहरू के नाती से दो-दो हाथ किए थे. लेकिन इनदोनों चुनावी मुकाबलों में गांधी ब्रदर्स को हार का मुंह देखना पड़ा था.सी. राजगोपालाचारी ने महात्मा गांधी के प्रभाव में आकर अपनी चलती वकालत छोड़ दी औरस्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े.दूसरा किस्सा : जब राजगोपालाचारी ने विभाजन को अवश्यंभावी बताया1942 का साल था. उस दौर में कांग्रेस के अधिवेशन होने बंद हो गए थे. 1939 मेंरामगढ़ अधिवेशन के बाद कांग्रेस का कोई अधिवेशन नही हो रहा था, क्योंकि द्वितीयविश्वयुद्ध के कारण एक जगह इकठ्ठा होने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशानी उठानीपड़ती थी. लेकिन फिर भी कांग्रेस के शीर्ष नेता कहीं न कहीं बैठक कर ही लेते थे.ऐसे ही एक बार 1942 में कांग्रेस के अधिकांश नेता इलाहाबाद में बैठे. जिन्ना केपाकिस्तान की रट लगाने और उससे देश में फैल रहे साम्प्रदायिक माहौल पर चर्चा चल रहीथी. इस दौरान राजगोपालाचारी के बोलने की बारी आई. जब उन्होंने मुंह खोला तो सब आवाकरह गए. राजगोपालाचारी ने तब साफ-साफ कह दिया था कि विभाजन रोकना किसी के वश में नहीहै. सबने उनका खुलकर विरोध किया. खुद महात्मा गांधी ने भी विरोध किया. लेकिन 5 सालबाद 1947 में राजगोपालाचारी की बात सही निकली. इसके बाद जब कांग्रेस और जिन्ना कीमुस्लिम लीग के मतभेद और ज्यादा बढ़ने लगे, तब 1944 में उन्होंने एक फार्मूला भीदिया, जिसे सीआर फार्मूला (चक्रवर्ती राजगोपालाचारी फार्मूला) कहा जाता है. क्या था यह सीआर फार्मूला? दरअसल इस फार्मूले में उन्होंने पांच बातें रखी थी :1.द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद एक कमीशन बनाया जाए, जो भारत केउत्तर-पश्चिम में मुस्लिम बहुल इलाकों की पहचान करे. यहां उनके बीच जनमत संग्रहकरया जाए कि ये लोग भारत से अलग होना चाहते हैं या नहीं.2. मुस्लिम लीग को भारत की आजादी के आंदोलन में जोशोखरोश से भाग लेना होगा. साथ हीउसे अंतरिम सरकारों में भी भागीदार बनना होगा.3. विभाजन के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और कम्युनिकेशन पर एक समझौताहो.4. अगर लोग एक देश से दूसरे देश में जाना चाहते हों तो ये पूरी तरह उनकी मर्जी परहोना चाहिए.5. समझौते के ये नियम तभी लागू होंगे, जब भारत को ब्रिटेन पूरी तरह से आज़ाद करदेगा.लेकिन जिन्ना ने इस फार्मूले को सिरे से नकार दिया. जिन्ना चाहते थे कि कांग्रेसद्वि-राष्ट्र सिद्धांत को स्वीकार कर ले, और उत्तर-पूर्वी व उत्तर-पश्चिमीक्षेत्रों में केवल मुस्लिम लोगों को ही मत देने का अधिकार मिले. उन्होंने फार्मूलेमें प्रस्तावित साझा सरकार के गठन का भी विरोध किया. जिन्ना का पूरा ध्यान केवल अलगपाकिस्तान की मांग पर ही था, जबकि कांग्रेस भारतीय संघ की स्वतंत्रता पर जोर दे रहीथी. इन परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी ने भी सीआर फार्मूले से सहमतिजताई, लेकिन फिर भी यह फार्मूला सर्व-स्वीकार्य नही बन पाया. यहां तक कि हिन्दूमहासभा के विनायक सावरकर जैसे नेताओं ने भी इस फार्मूले की तीखी आलोचना की थी.सी राजगोपालाचारी ने 1944 में बंटवारे का विवाद सुलझाने की कोशिश की थी.तीसरा किस्सा : तमिलों के बीच हिंदी के प्रसार का जोखिम उठाया1937 में कांग्रेस ने मद्रास (आज के तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश का अधिकांश इलाका,तब मद्रास प्रांत का हिस्सा था) की प्रोविंशियल असेंबली का चुनाव जीता, तोराजगोपालाचारी को मद्रास प्रांत का प्रीमियर यानी प्रधानमंत्री बना दिया गया. लेकिनउस दौर में, जब उन्होंने मद्रास प्रांत में हिंदी को स्वीकार्य बनाने की कोशिशेंशुरू कीं तो हिंसक विरोध होने लगा. उस हिंसा में दो लोगों की मौत भी हुई.राजगोपालाचारी ने मशहूर तमिल पत्रिका सुदेशमित्रम में 6 मई 1937 को अपने लेख मेंलिखा था, 'जब हम हिंदी सीख लेंगे तभी दक्षिण भारत को सम्मान हासिल होगा'.दक्षिण भारत में हिंदी के प्रसार में उन्हें उस वक्त कोई कामयाबी नही मिली, लेकिनवे प्रयास करते रहे. वे दक्षिण में हिंदी को मुकाम नहीं दिला सके. फिर भी इसकेप्रचार-प्रसार में जुटे रहे. कामयाबी मिलती भी कैसे? एक ओर तमिलों का उग्र हिंदीविरोध था, तो दूसरी ओर उनकी सरकार की उम्र ज्यादा लंबी नही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि1939 में भारत को बिना भारतीयों की मर्जी के द्वितीय विश्व युद्ध में धकेले जाने केब्रिटिश हुकूमत के फैसले के विरोध में सभी प्रांतीय सरकारों ने इस्तीफा दे दिया था.वैसे तमिलों का हिंदी विरोध आजादी के बाद भी जारी रहा. संविधान सभा में भी टीटीकृष्णमाचारी और रामास्वामी आयंगर जैसे सदस्यों ने हिंदी का खुलकर विरोध किया.लिहाजा हिंदी को इकलौती राजभाषा बनाने का मामला 15 साल के लिए (1965 तक के लिए) टालदिया गया.इसके बाद 1952-1954 के दौर में एक बार फिर से राजगोपालाचारी मद्रास प्रांत केमुख्यमंत्री रहे. उस दौरान उन्होंने हिंदी को माध्यमिक स्तर की शिक्षा में अनिवार्यकराया. ये अलग बात है कि तमिलों के उग्र हिंदी विरोध के चलते उनका यह प्रयास सिर्फकागजों पर सिमट कर रह गया.चौथा किस्सा : जब राव-मनमोहन से दशकों पहले लाइसेंस-परमिट राज को समाप्त करने कीवकालत कीयह 50 के दशक का उत्तरार्ध था. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और उनकी नीतियों सेराजगोपालाचारी के मतभेद बढ़ने लगे थे. खासकर आर्थिक नीतियों पर. 50 के दशक कीशुरूआत में तो नेहरू को राजगोपालाचारी पर इतना भरोसा था कि वे उन्हें देश का पहलाराष्ट्रपति बनाना चाहते थे. ये अलग बात है कि तब तक कांग्रेस में व्यक्तिवाद हावीनही हुआ था. आंतरिक लोकतंत्र का बोलबाला था. इस वजह से नेहरू कामयाब नही हो सके थे.उन्हीं राजगोपालाचारी को जो कभी नेहरू के बेहद विश्वासपात्र थे, लगने लगा था किआर्थिक मामलों में नेहरू कम्यूनिस्ट नीतियों के करीब होते जा रहे हैं.बिजनेस-व्यवसाय के मामले में बेवजह सरकारी दखल बढ़ रहा है. इससे उद्यमशीलता यानीentrepreneurship की प्रवृत्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. राजगोपालाचारीचाहते थे कि उद्योग-धंधों और बिजनेस के मामलों में सरकार का कम से कम दखल हो. आज कीशब्दावली में कहें तो 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस.'उस दौर में राजगोपालाचारी ने खुली आर्थिक नीतियों की वकालत की थी. आर्थिक नीतियोंपर उनकी नाराजगी को देखते हुए जवाहर लाल नेहरू ने भी एक बार कहा था, 'पता नहीराजाजी चाहते क्या हैं, सरकार से क्यों नाराज रहते हैं?'लेकिन नेहरू से अपने नीतिगत मतभेदों को राजगोपालाचारी व्यक्तिगत दोस्ती की कीमत परक़ुर्बान करने को तैयार नही थे. वे अपने मतभेद को खुलकर व्यक्त करते थे. गांधी केदौर में भी विभाजन के मुद्दे पर उन्होंने यही किया था.स्वतंत्र पार्टी की मुक्त बाजार की नीति को 1991 में प्रधानमंत्री नरसिंह राव औरवित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने स्वीकार कर लिया था.पांचवां किस्सा : जब लोकतंत्र में विपक्ष की जरूरत को महसूस करते हुए स्वतंत्रपार्टी बनाईराजगोपालाचारी न सिर्फ नेहरू की आर्थिक नीतियों से नाराज थे, बल्कि उन्हें नेहरू औरकांग्रेस की बदली-बदली कार्यशैली भी नागवार गुजर रही थी. व्यक्तिवाद, पार्टी मेंआंतरिक लोकतंत्र का अभाव, चापलूसों का बोलबाला- ये सब ऐसे कारण थे, जिससेराजगोपालाचारी के नेहरू से गहरे मतभेद हो गए थे. इन्ही सब मुद्दों पर नेहरू औरकांग्रेस से मतभेद होने के कारण स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस अध्यक्ष रहचुके आचार्य जेबी कृपलानी ने भी 1951 में कांग्रेस छोड़ दी थी. और अब यही सब सवालराजगोपालाचारी उठा रहे थे. 1957 में एक सेमिनार में भाग लेते हुए राजगोपालाचारी नेयहाँ तक कह दिया था, '62 साल पहले देश में शासन तंत्र के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष कीभूमिका निभाने के लिए एक पार्टी का गठन हुआ था और इसी तरह आज भी ऐसी ही एक पार्टीकी आवश्यकता है. बिना विपक्ष के लोकतंत्र ऐसा ही होता है जैसे कि किसी गधे की पीठपर एक ही तरफ कपड़ों का गट्ठर लाद दिया जाए.'*दरअसल उनके 62 साल पहले एक पार्टी के गठन का आशय 1885 में कांग्रेस के गठन से था.काफी सोच-विचार के बाद 4 जून 1959 को चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की अध्यक्षता मेंस्वतंत्र पार्टी अस्तित्व में आई. शुरूआत में इस पार्टी में मीनू मसानी जैसेकांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (CSP) के संस्थापक, एन जी रंगा जैसे मजदूर नेता और पीलूमोदी जैसे कमाल के वक्ता जुड़े. क्षेत्रीय स्तर पर भी कई राजे-रजवाड़े और व्यापारीवर्ग के लोग इस पार्टी के मेंबर बने. जयपुर की महारानी गायत्री देवी और रामगढ़ केराजा कामाख्या नारायण सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए. रामगढ़ के राजा कामाख्यानारायण सिंह ने तो नेहरू के प्रचार तंत्र और लोगों तक उनकी पहुंच का मुकाबला करनेके लिए 2 हेलीकाॅप्टर भी खरीदे. एक हेलीकाॅप्टर उन्होंने चुनाव प्रचार के लिएराजगोपालाचारी को दिया जबकि दूसरे से खुद प्रचार करते थे.50 के दशक में सी राजगोपालाचारी के प्रधानमंत्री नेहरू से नीतिगत मतभेद सामने आ गएथे.स्वतंत्र पार्टी ने 1962 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा, और 18 सीटें जीतीं.बिहार समेत कई राज्यों की विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा भी हासिलकिया. 1967 के लोकसभा चुनाव का परिणाम तो बिल्कुल 2014 की तरह था. तब सबसे बड़ीपार्टी कांग्रेस को 282 सीटें मिली थी जबकि दूसरे नंबर की पार्टी स्वतंत्र पार्टीको लोकसभा की 44 सीटें हासिल हुई थी.(2014 में भी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 282 और दूसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस को44 सीटें मिली थीं)स्वतंत्र पार्टी लोकसभा में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. उस दौर में स्वतंत्र पार्टी कीओर से कमाल के वक्ता लोकसभा में दाखिल हो गए. पीलू मोदी, मीनू मसानी और महारानीगायत्री देवी जैसे सांसद इंदिरा गांधी की सरकार को घेरने का कोई मौका नही छोड़ते.इंदिरा गांधी की सरकार संसद में अक्सर बैकफुट पर नजर आने लगी. लोगों में यह विश्वासजमने लगा कि राजगोपालाचारी और उनकी स्वतंत्र पार्टी ही देश का भविष्य है. लेकिन फिर1969 का कांग्रेस विभाजन, बैंकों का नेशनलाइजेशन, राजाओं (जिनका स्वतंत्र पार्टीमें वर्चस्व था) के प्रिवीपर्स की समाप्ति और सबसे बढ़कर 1971 के चुनावों मेंइंदिरा गांधी का गरीबी हटाओ का नारा - ये सब ऐसे कारण थे जिससे लोकसभा चुनाव मेंस्वतंत्र पार्टी समेत संपूर्ण विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया. स्वतंत्र पार्टी कोकेवल 8 सीटें मिली थीं. हालांकि इन 8 लोगों में भी पीलू मोदी और महारानी गायत्रीदेवी जैसे लोग संसद पहुंचने में कामयाब रहे थे.लेकिन इस बड़ी हार के लगभग डेढ़ साल बाद 25 दिसंबर 1972 को चक्रवर्ती राजगोपालाचारीका देहांत हो गया. उनके साथ ही स्वतंत्र पार्टी की रही-सही राजनीतिक ताकत भी खत्महो गई. 2 साल बाद 1974 में पीलू मोदी समेत स्वतंत्र पार्टी के कई नेता चौधरी चरणसिंह के लोकदल में शामिल हो गए. पार्टी का बचा-खुचा अस्तित्व समाप्त हो गया.हालांकि राजगोपालाचारी की पार्टी का अस्तित्व भले ही समाप्त हो गया, लेकिन उनकीमृत्यु के 19 साल बाद उनकी आर्थिक सोच को देश के नीति-निर्माताओं ने स्वीकार किया.दिलचस्प बात यह है कि राजगोपालाचारी की आर्थिक नीतियों को जमीन पर उतारने का कामउसी कांग्रेस पार्टी ने किया, जिसके विरोध में कभी राजाजी ने स्वतंत्र पार्टी खड़ीकी थी. लिबरलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाईजेशन (LPG) जैसे नए शब्द प्रचलन मेंआ गए. अखबारनवीसों की भाषा में इस आर्थिक नीति को राव-मनमोहन माॅडल कहा गया और आजभी हमारा देश कमोबेश इसी आर्थिक नीति पर चल रहा है.राजाजी के कितने किस्से सुनाऊँ आपको? उनकी साफ बोलने और दूरदृष्टि रखने के कारण हीबंगाल के गवर्नर रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आर जी केसे ने उनको "the wisest man ofIndia" यानी भारत का सबसे बुद्धिमान आदमी कहा था.