तारीख: Bombay Talkies से Bollywood के जन्म की कहानी, पूरा इतिहास जान लीजिए
Bollywood History: 1934 की एक शाम, बंबई की धूल भरी सड़कों पर एक पुरानी फिएट कार तेजी से दौड़ रही थी. कार में बैठे थे Himanshu Rai और Devika Rani- दो ऐसे लोग जिन्होंने भारतीय सिनेमा की तकदीर बदलने का सपना देखा था. उनकी आंखों में एक जुनून था- भारतीय फिल्मों को दुनिया के नक्शे पर लाने का जुनून.
Advertisement
बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) को बनाया था हिमांशु राय (Himanshu Rai) ने. उनकी कहानी कोलकाता से शुरू होती है, जहां उन्होंने कानून की पढ़ाई की. फिर वो बैरिस्टर बनने के लिए लंदन चले गए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. लंदन में उन्हें थियेटर का कीड़ा लग गया. 1922 में उन्होंने कानून की पढ़ाई छोड़ दी और निरंजन पाल के नाटक 'द गॉडेस' में लीड रोल निभाया. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.