उनकी आवाज से एक बहनापा है. सुनता हूं तो लगता है कि इसे कभी किसी टाइम के खांचेमें फंसे होने के दौरान गुना था. और साथ गिरह खुली थीं दरमियां की. उन्होंने हिंदीमें बहुत ज्यादा तो नहीं गाया. मगर 30 साल से भी ज्यादा के फासले में कई यादगारगाने दिए. बात हो रही है कविता कृष्णमूर्ति की. 25 जनवरी 1958 को नई दिल्ली मेंउनका जन्म हुआ था. कविता का असल नाम शारदा है. उनके पापा HRD वाले मंत्रालय मेंकर्मचारी थे. और भारत की विविधता को सलाम. कि उत्तर भारत के सबसे बड़े शहर में एकतमिल अय्यर परिवार की लड़की ने सबसे पहले जो संगीत सीखा, वह था बंगाल का रबींद्रसंगीत. कविता महज 9 साल की थीं, जब उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाना गाया. साल था1967. तब लता किवदंती बनने की राह पर काफी आगे निकल चुकी थीं. लता और कविता ने एकटैगोर सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. इसमें संगीत था हेमंत कुमार का. कविता का बचपनलुटियंस दिल्ली की सरकारी कॉलोनी में बीता था. वह बड़े होकर आईएफएस अधिकारी बननाचाहती थीं. मगर फिर म्यूजिक में ऐसी लौ लगी कि बलराम पुरी से क्लासिकल सीखने लगीं.और आधी पढ़ाई में ही बंबई शिफ्ट हो गईं. कविता ने मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्सकॉलेज से इकॉनमिक्स में बीए किया. इस दौरान वह हेमंत कुमार की बेटी रानू मुखर्जी सेमिलीं. एक बार फिर से संगीत की राह खुली. मन्ना डे ने उनसे रेडियो के लिए कईजिंगल्स गवाए. फिर मुलाकात हुई हेमा मालिनी की मम्मी जया चक्रवर्थी से. उन्होंनेकविता को लक्ष्मीकांत तक पहुंचाया. लक्ष्मीकांत ने कविता को अपने संरक्षण में लेलिया. उस दौरान मुंबई के सिने सर्कल में ये हल्ला था. कि लक्ष्मीकांत के पास एककमाल की साउथ इंडियन लेडी सिंगर है. मगर वो उसे और किसी के लिए नहीं गाने देता. कुछही बरसों में भरम छंट गया. कविता को पहला ब्रेक भी उन्होंने नहीं बल्कि आनंद बख्शीने दिया. साल 1980 में आई फिल्म का नाम था मांग भरो सजना. जितेंद्र-रेखा की इसफिल्म में कविता ने गाया फोक सॉन्ग. काहे को बियाही बिदेस. फिल्म में गाने को जगहनहीं मिली. पर यहां आप उसे सुन सकते हैंhttps://www.youtube.com/watch?v=NGwmRQmfta4 हालांकि इसी गाने को एक साल बाद उमरावजान में भी और भी बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया गया. पूरी गंवारू धमक के साथ. जगजीतकौर की आवाज ने इसे ये इज्जत बख्शी. https://www.youtube.com/watch?v=SwupJNhsG0Iकविता का पहला सुपरहिट गाना था फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ में. बोल थे, तुमसे मिलकर,न जाने क्यों. इसका डुएट लता मंगेशकर ने शब्बीर कुमार के साथ गाया था. सोलो कविताको मिला. एक बच्चा पर्दे पर अपनी मां के लिए गा रहा है. और पीछे, कविता के सुर हैं.https://www.youtube.com/watch?v=Uq4r60tgbQo इसके बाद उनके साल दर साल हिट आतेरहे. मिस्टर इंडिया से चल निकला सिक्का अभी तक रुका नहीं. मगर पहला बड़ा अवॉर्डमिला 1995 में. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 1942 ए लव स्टोरी के गाने के लिए.फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर, फीमेल. आइए सुनें. प्यार हुआ चुपके से.https://www.youtube.com/watch?v=V0FsE0b7Z-s कविता ने फिल्मफेयर अवॉर्ड मेंहैट्रिक मारी. प्यार हुआ चुपके से के बाद अगले साल उन्होंने यारना के लिए गाया,मेरा पिया घर आया. और फिर 1997 में खामोशी के लिए गाया, आज मैं ऊपर. सबने उन्हेंट्रॉफी दिलाई. आप सुनिए मेरा पिया घर आया. बदमाश गाना. इससे कविता की रेंज समझ आतीहै. कि वह सिर्फ ठहरे हुए गाने ही नहीं और भी बरत सकती हैं.https://www.youtube.com/watch?v=xVViRaALOLM कविता ने 11 नवंबर 1999 को वायलिनिस्टएल सुब्रमण्यम से शादी की. बेंगलुरु में. और अब वही शहर उनका ठिकाना है. कविता नेबच्चे नहीं किए. पति के पहली शादी से 4 बच्चे हैं. उनमें दो म्यूजिक फील्ड में हैं.सब साथ रहते हैं. पति-पत्नी म्यूजिक इंस्टिट्यूट चलाते हैं. कविता पूरी दुनिया मेंपरफॉर्म करती हैं. हर तरह के संगीत के साथ संगत बैठाती हैं. और लास्ट में मुबारकबादके साथ मेरा फेवरिट कविता कृष्णमूर्ति सॉन्ग. मेरे अजीज कवि इरशाद कामिल के बोलोंको जब उन्होंने होठों से छुआ. फिल्म है इम्तियाज अली की रॉकस्टार. देखिए कैसासूफियाना मिजाज. इश्क पोर पोर से टपकता. तुम हो पास मेरे साथ मेरे हो तुम यूं जितनामहसूस करूं तुमको उतना ही पा भी लूं तुम हो मेरे लिए मेरे लिए हो तुम यूं खुद कोमैं हार गया तुमको मैं जीता हूं https://www.youtube.com/watch?v=VqFn3FvVjk4 और गरअब भी कविता की आवाज को और खंगालने का मन हो तो ये भजन. प्रभु जी मेरे अवगुण चित्तन धरो. https://youtu.be/MKAGL3wUHws?t=1457--------------------------------------------------------------------------------ये भी सुनें, पढ़ें, देखें.ऑटो में बजने वाले गाने जो हमारी आत्मा में बहते हैंगोविंदा के 48 गाने: ख़ून में घुलकर बहने वाली ऐसी भरपूर ख़ुशी दूजी नहीं लोगों केकंपोजर सलिल चौधरी के 20 गाने: भीतर उतरेंगे रेशमा के 12 गाने जो जीते जी सुन लेनेचाहिए! सनी देओल के 40 चीर देने और उठा-उठा के पटकने वाले डायलॉग! गीता दत्त के 20बेस्ट गाने, वो वाला भी जिसे लता ने उनके सम्मान में गाया था गानों के मामले मेंइनसे बड़ा सुपरस्टार कोई न हुआ कभी धर्मेंद्र के 22 बेस्ट गाने: जिनके जैसा हैंडसम,चुंबकीय हीरो फिर नहीं हुआ