सीट का नाम- मटिहानी विधानसभा सीटज़िला- बेगुसरायजीत मिली-नाम- राजकुमार सिंह पार्टी- LJP कुल वोट- 61364 वोटों का अंतर- 333हारने वाले-नाम- नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह पार्टी- JDU (NDA के खेमे से) कुल वोट-61031नाम- राजेंद्र प्रसाद सिंह पार्टी- CPI(M) (महागठबंधन) कुल वोट- 60599मटिहानी सीट का नतीजा.पिछले चुनाव के नतीजे2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में JDU ने बोगो सिंह को ही उतारा था. BJP ने सर्वेशकुमार को, CPI ने शोभा देवी को. पलड़ा JDU का भारी रहा. बोगो सिंह को 89292 वोटमिले, सर्वेश कुमार को 66605, भोभा देवी को 11232. बोगो ने 22687 वोटों से जीतहासिल की.2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में JDU और BJP साथ थे, NDA के तहत. इस चुनाव मेंमटिहानी सीट से JDU ने बोगो सिंह को, कांग्रेस ने अभय कुमार सर्जन, LJP ने विद्यारानी को उतारा था. बोगो को 60440 वोट मिले, अभय कुमार को 36601 और विद्या रानी को13387 वोट मिले. बोगो 23839 वोटों से जीते.सीट ट्रिविया-- 1977 में बनी इस सीट में साल 2000 तक तो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) औरकांग्रेस का ही का बोलबाला रहा. -CPI के राजेंद्र राजन 1990 से लेकर 2005 तक यहांके विधायक रहे. - 2005 में पहली बार बोगो सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसलाकिया. BJP से टिकट मांगी, लेकिन टिकट मिला नहीं. उसके बाद निर्दलीय ही चुनावी मैदानमें उतर गए. - 2005 में दो बार बिहार में चुनाव हुए थे, क्योंकि पहली बार में किसीभी पार्टी को इतनी सीटें नहीं मिली थीं, कि सरकार बना ली जाए. दोनों ही चुनाव मेंबोगो सिंह निर्दलीय उतरे और दोनों ही बार जीते. - बाद में JDU ने अगले चुनाव यानी2010 में बोगो सिंह को टिकट दिया. 2015 में भी दिया था. और अब तीसरी बार बोगो नेJDU के टिकट पर चुनाव लड़ा था. कांटे की टक्कर हुई और बोगो को हार का सामना करनापड़ा. - विजेता उम्मीदवार राजकुमार सिंह तस्कर सम्राट कहे जाने वाले कामदेव सिंह केबेटे हैं. LJP के खाते में अभी तक ये एकमात्र सीट आई है.