अटल बिहारी वाजपेयी के 10 भाषण, जो हमेशा चर्चा में रहे
लोग कहते हैं कि अब वाजपेयी जैसा भाषण देने वाला कोई रहा नहीं.
Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण हमेशा मजेदार होते थे. लोग तो कहते हैं कि अब उन सा भाषण देने वाला कोई रहा नहीं. इमरजेंसी के दौरान वाजपेयी जेल में बंद थे. फिर इंदिरा गांधी ने चुनाव की घोषणा कर दी. उसके बाद सब लोग छूट गये. चुनाव प्रचार के लिए कम वक्त मिला था. दिल्ली में जनसभा हो रही थी. जनता पार्टी के नेता आकर स्पीच देते थे. पर सब थके हुए से लगते थे. फिर भी जनता हिल नहीं रही थी. ठंड थी. बारिश भी हल्की-हल्की होने लगी थी. पर लोग जमे बैठे थे. एक नेता ने बगल वाले से पूछा कि लोग जा क्यों नहीं रहे. बोरिंग स्पीच हो रही है और ठंड भी है. तो जवाब मिला कि अभी अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण होना है. इसीलिए लोग रुके हुए हैं.
अटलजी आये. शुरू किया-
बाद मुद्दत के मिले हैं दिवाने, कहने सुनने को बहुत हैं अफसाने. खुली हवा में जरा सांस तो ले लें, कब तक रहेगी आजादी कौन जाने.
बाद में अटलजी ने बताया कि दूसरी लाइन उन्होंने वहीं पर बना दी थी. जनता मंत्रमुग्ध हो गई थी.
इंदिरा गांधी ने एक बार अटल जी की आलोचना की थी कि वो बहुत हाथ हिला-हिलाकर बात करते हैं. अटल जी ने जवाब में कहा कि वो तो ठीक है. आपने किसी को पैर हिलाकर बात करते देखा है क्या.
1994 में यूएन के एक अधिवेशन में पाकिस्तान ने कश्मीर पर भारत को घेर लिया था. प्रधानमंत्री नरसिंहा राव ने नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को भेजा था भारत का पक्ष रखने के लिए. वहां पर पाक के नेता ने कहा कि कश्मीर के बगैर पाकिस्तान अधूरा है. तो जवाब में वाजपेयी ने कहा कि वो भी ठीक है. पर पाकिस्तान के बगैर हिंदुस्तान अधूरा है.
पाकिस्तान के ही मुद्दे पर अटल बिहारी की बड़ी आलोचना होती कि ताली दोनों हाथ से बजती है. अटल जी अकेले ही उत्साहित हुए जा रहे हैं. तो वाजपेयी ने जवाब में कहा कि एक हाथ से चुटकी तो बज ही सकती है.
आइये देखते हैं अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ भाषण:
1. सबको हंसाते हुए ये भाषण-
https://youtu.be/wPY6MX1-j30
2. ये यूएन में 1977 में दिया गया भाषण- (ABP News)
https://youtu.be/NRdzdflDi0E
3. ये अमेरिकी कांग्रेस में 2000 में दिया गया भाषण-4. ये चारा घोटाले पर नाराज होकर कि बोलने दो, डिस्टर्ब मत करो, फिर बोले-
https://youtu.be/GTrtdjY6Nu8
5. ब्लैक मनी पर जवाब मांगते भाषण-6. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भाषण-7. पोखरण के परमाणु परीक्षण पर भाषण-
https://youtu.be/irtrpk9m0OU
8. ये बाबरी मस्जिद का विवादास्पद भाषण-
https://youtu.be/COvkg6S9j90
9. लाहौर का भाषण-
https://youtu.be/cwLTVQQCVyc
10. ये वाजपेयी का खुद के बारे में भाषण-
https://youtu.be/NPuhM_x__Cs