अटल बिहारी वाजपेयी. हमारे बीच अब नहीं है. 16 अगस्त की शाम 05:05 बजे उनका दिल्लीमें निधन हो गया. कई विशेषण यहां जोड़े जा सकते हैं, लेकिन दुनिया से आज़ाद हो जानेके बाद हम उन्हें इसमें बांधने की कोशिश नहीं करेंगे. अटल जी के बारे में एक किस्साहै, जो राजनीतिक जीवन में उनके साथ 60 साल गुज़ारने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने सुनायाथा.कुछ सालों पहले एक प्राइवेट टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान आडवाणी जी नेभाजपा, अटल बिहारी वाजपेयी और अपने भविष्य से जुड़ी कई चीज़ों के बारे में बात कीथी. लेकिन इस इंटरव्यू में एक बात जो ध्यान आकर्षित करती है, वो है अटल जी से जुड़ाएक मजेदार किस्सा. किस्सा है अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव हारने के बाद सिनेमादेखने जाने का.अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, वहीं लालकृष्णआडवाणी देश के उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं.आज जो हमारी सत्ताधारी पार्टी है बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी, इसकी जड़ेंआज़ादी के चार साल बाद खड़ी हुई राजनीतिक पार्टी भारतीय जन संघ से जाकर जुड़ती हैं.1951 में स्थापित हुई जन संघ की उम्र कुल 26 साल रही. 1977 में कांग्रेस का सामनाकरने के लिए जनसंघ समेत कई पार्टियों को मिलाकर बनी जनता पार्टी. 1980 में ये जनतापार्टी टूटी और बन गई 'भारतीय जनता पार्टी'. ये किस्सा है जनसंघ के दिनों का.आडवाणी जी ने बताया कि कैसे उपचुनाव हारने के बाद उन्हें अटल जी ने फिल्म देखनेचलने को कहा. आडवाणी जी बताते हैं- 'जनसंघ के दिनों में हम एक उपचुनाव हार गए थे.इससे हम सब बहुत दुखी थे. निराशा में शांत चुप-चाप बैठे थे. अचानक अटल जी ने हीकहा, चलो कोई फिल्म देखने चलते हैं. पहले तो मैं चौंका लेकिन झट से तैयार हो गया.हम दोनों दिल्ली में इम्पीरियल सिनेमा गए. वहां 'फिर सुबह होगी' नाम की फिल्म चलरही थी. हमने टिकट लिया और फिल्म देखने लगे.'फिल्म 'फिर सुबह होगी' का पोस्टर और फिल्म के एक सीन में राज कपूर और माला सिन्हा.1958 में आई फिल्म 'फिर सुबह होगी' में राज कपूर और माला सिन्हा ने लीड रोल्स निभाएथे. साथ में रहमान और टुनटुन जैसे एक्टर्स भी थे. इसे डायरेक्ट किया था रमेश सहगलने. ये फिल्म रशियन नॉवेलिस्ट फ्योडोर दोस्तोवोस्की की किताब 'क्राइम एंड पनिशमेंट'पर बेस्ड थी. इसकी कहानी एक लड़के की थी, जो किसी की मदद करने में अपनी सारी सेविंगखर्च कर देता है. लेकिन प्रेम के चक्कर में पड़कर वो कुछ गलतियां कर जाता है, जिसकीसज़ा किसी और मिलती है. वो अपनी गलती मान लेना चाहता है लेकिन उतनी हिम्मत नहींजुटा पाता. आखिर में वो अपनी गलती स्वीकार लेता है, और इसके साथ फिल्म पॉजिटिव नोटपर खत्म होती है.--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ें:जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि मेरा किसलय मुझे लौटा दोजब वाजपेयी ने क्रिकेट टीम से हंसते हुए कहा- फिर तो हम पाकिस्तान में भी चुनाव जीतजाएंगेजब अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सबसे अज़ीज़ मंत्री का इस्तीफा लिया...जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- हराम में भी राम होता है--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने श्रीनगर में कहा कश्मीर का हल बात है,बंदूक नहीं