पहलगाम आतंकी हमले में भारत के 26 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं. इन्हीं में से एकशैलेश कलथिया भी हैं, जो गुजरात के रहने वाले थे. शैलेश कलथिया के अतिंम संस्कार केदौरान केन्द्रीय मंत्री सी आर पाटिल मौजूद थे. सीआर पाटिल से बात करते हुए शैलेश कीपत्नी शीतलबेन ने क्या कहा जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.