27 मार्च 2005 के दिन Shaktimaan का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. आगे भी MukeshKhanna के शो को बार-बार प्रसारित किया गया. अब ‘शक्तिमान’ फिर से चर्चा में है,लेकिन उसका कारण मुकेश खन्ना का कोई बयान नहीं है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरलहो रहा है. वहां दावा किया जा रहा है कि ‘शक्तिमान’ की कॉस्ट्यूम उठाई हुई है. इसबाबत दो फोटो शेयर की जा रही हैं. एक तरफ शक्तिमान है और दूसरी तरफ एक फीमेल रेसलरहैं. उस रेसलर का नाम चैपेरिटा असारी (Chaparita Asari) है. फोटो में चैपेरिटा नेलाल और गोल्डन रंग की कॉस्ट्यूम पहनी हुई है. उनकी छाती पर गोल्डन रंग के चक्र जैसीआकृति भी बनी हुई है. देखें वीडियो.