हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति कागला घोट दिया. बाद में दोनों ने उसके शव को बाइक पर लादा और रातोंरात उसे शहर सेबाहर एक नाले में फेंक आए. परिवार के लोगों ने खोजबीन की तो सड़ा-गला शव नाले मेंमिला. सीसीटीवी खंगाले गए तो दो संदिग्ध आरोपी भी दिख गए. इनमें से एक तो मृतक कीपत्नी थी. पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. पुलिस ने आरोपीमहिला को जेल भेज दिया है और उसके यूट्यूबर प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. क्या थापूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.