जॉश हेज़लवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटबोलैंड को बुलाया है. पर्थ टेस्ट खत्म होने से पहले ही, बोलैंड समेत कुछ औररिजर्व्स ने एडिलेड की तैयारी शुरू कर दी थी. एडिलेड से पहले, प्राइस मिनिस्टरइलेवन और भारत के बीच एक प्रैक्टिस मैच होना था. लेकिन ये मैच हो नहीं पाया. दो दिनके मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. जिसके बाद दोनों टीम्स 50-50 ओवर्स का एकप्रैक्टिस मैच खेलने के लिए राजी हुई हैं. बोलैंड ने टीम से आई कॉल के बाद क्या कुछकहा. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखिए.