प्रियंका गांधी ने जो बैग टांग कर फिलिस्तीन का समर्थन किया, उस पर छपा क्या था?
बैग पर ‘Palestine’ लिखा हुआ है. वहां से जुड़े प्रतीक चिह्न बने हुए हैं. जैसे तरबूज, पत्तियां लेकर उड़ता कबूतर, फूल वगैरा. कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताने का तरीका है.
रजत पांडे
16 दिसंबर 2024 (Published: 23:49 IST)