मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोवा के मडगांव तक जाने वालीट्रेन बीच में ही रास्ता भटक गई. ट्रेन को गलती से पनवेल रूट से जाने के बजायकल्याण की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन को वापसलाया गया और सही रूट पर रवाना किया गया. इस वजह से ट्रेन 90 मिनट की देरी से गंतव्यतक पहुंची. वाकया सोमवार, 23 दिसंबर को पेश आया. वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 22229ट्रेन को CSMT से गोवा तक जाना था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.