29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन आस्था के कारण लाखों लोग महाकुंभ में पहुंचे,लेकिन भगदड़ ने इसे अराजकता में बदल दिया. भीड़ के बीच यूपी पुलिस के इंस्पेक्टरअंजनी कुमार राय की जान चली गई. क्या यह वास्तव में भगदड़ के कारण हुआ या कहानी कुछऔर है? परिवार एक बात कहता है, जबकि पुलिस कुछ और दावा कर रही है. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या अंजनी राय भगदड़ वाली जगह पर तैनात थे? परिवार का विश्वासजीतने में सिस्टम क्यों विफल हो रहा है? क्या एक पुलिसकर्मी की जान सरकारी फाइलोंमें गुम हो जाने वाला एक और मामला है? सबकुछ जानने के लिए देखें पूरी रिपोर्ट.