उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें भारी छूट दे रही हैं, जिसमें 'एक खरीदो एक मुफ़्तपाओ' जैसी डील भी शामिल है, क्योंकि मौजूदा शराब लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो रहेहैं. व्यापारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि लाइसेंस की समाप्ति के बाद घाटे औरकानूनी मुद्दों से बचने के लिए उन्हें अपने मौजूदा स्टॉक को बेचने की अनुमति दीजाए. क्या है पूरी खबर, शराब की दुकानों के बाहर कितनी लंबी लाइन है? जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.