उत्तर प्रदेश में एक्टिव एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आरोप है कि ये गैंगलड़कियों से कुछ सवाल करता. मसलन -क्या आपने कभी गाय या सूअर का मांस खाया है? क्याआपके प्राइवेट पार्ट के पास तिल है? इस तरह के सवालों के बाद उनके सामने कुछ कंडीशनरखी जाती. इसके बाद वो लड़कियों को बुलाते और खास तांत्रिक प्रकिया के नाम पर उनकेसाथ कथित तौर पर रेप किया जाता. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.