कर्मा और सचुल, दो पाकिस्तानी महिलाएं, शादी के लगभग 18 महीने बाद शॉर्ट टर्म वीज़ाहासिल करके जैसलमेर में अपने मायके गई थीं. हालांकि, पहलगाम में एक बड़े आतंकी हमलेके बाद, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से चले जाने का आदेश जारी करदिया है. क्या है इन दो महिलाओं की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.