नीरज पेप्सू एक बॉडीबिल्डर थे, जो सोशल मीडिया से लेकर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणामें काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने बहुत सारा पैसा कमाया. समय के साथ, उन्हें बहुतलोकप्रियता मिली. नीरज पेप्सू ने कई लड़ाइयों में भी हिस्सा लिया, लेकिन जब पैसोंकी कमी हुई तो हालात खराब हो गए. लल्लनटॉप के सिद्धांत ने नीरज पेप्सू की कहानी औरउनकी मौत के इर्द-गिर्द की साजिशों के बारे में बता की. क्या है नीरज की कहानी,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.