वैज्ञानिकों के दोस्त बौद्ध भिक्षु कुम्भ की आस्था और पाखंड पर क्या बोले?
किताबवाला में इस बार MIT में दलाई लामा केंद्र के प्रेजिडेंट Tenzin Priyadarshi से बात होगी.
किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे विश्व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान MIT में दलाई लामा केंद्र के प्रेजिडेंट Tenzin Priyadarshi. उन्होंने गिल्ट, शर्म, पाप, अनुशासन और ध्यान को बड़े सरल शब्दों में समझाया. सौरभ द्विवेदी के साथ हुई इस बातचीत में उन्होंने महाकुंभ में संन्यासियों से जुड़ीं रोचक बातें बताईं. साथ ही उनकी किताब “Running Toward Mystery” पर भी बात करेंगे. देखिए पूरा एपिसोड.