Mumbai 26/11 हमले के आरोपी Tahawwur Rana ने दिल्ली की NIA कोर्ट में खास मांगरखी. उसने कहा कि उसका वकील ऐसा हो, जो सिर्फ नाम और शोहरत के लिए केस ना लड़े.कोर्ट ने इस मांग को मंजूर किया और निर्देश दिया कि आरोपी का वकील मीडिया से बातचीतनहीं करेगा. तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप है. राणाका अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण किया गया है. राणा के मामले में कोर्ट में औरक्या हुआ? जानने के लिए वीडियो देखें.