Sunny Deol की Jaat रिलीज होने जा रही है. 'जाट' के प्रमोशन के दौरान ही सनी देओलने अपनी अगली फिल्म Lahore 1947 पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि 'लाहौर 1947'की शूटिंग उन्होंने 'जाट' से पहले पूरी कर ली थी. मगर Aamir Khan की वजह से इसफिल्म की रिलीज़ में अभी और वक्त लगेगा. इस फिल्म में आमिर का कैमियो भी है. क्याजानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.