लल्लनटॉप की टीम पहुंची देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित Startup Mahakumbhमें.देश भर से और यहां तक कि दूसरे देशों से भी स्टार्टअप्स इस 3 दिवसीय कार्यक्रममें एकत्रित हुए. लल्लनटॉप की टीम ने भी जमीनी स्तर पर जाकर देखा कि भारतीयस्टार्टअप्स किन अलग-अलग विचारों पर काम कर रहे हैं. इस वीडियो में लल्लनटॉप की टीमने कुछ दिलचस्प स्टार्टअप्स को लाने की कोशिश की है. स्टार्टअप्स ने लल्लनटॉप सेअपने सफर और अपनी समस्याओं के बारे में बात की है. क्या दिखा लल्लनटॉप को, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.