साउथ कोरियन सीरीज़, Squid game 2 अभी आई, काफी चर्चा में है. उस बड़ी गुड़िया काखौफ, हिलने पर गोली खाते लोग, सुई से Honeycomb Candy कुरेदते लोग फिर याद आ रहेहैं क्योंकि साल 2021 में इसके फर्स्ट पार्ट में हमने ये सब देखा था. तब भी ये काफीपॉपुलर हुई थी. मोटा माटी समझें तो स्टोरी कुछ ऐसी है कि बहुत गरीबी में, बदहालीमें जी रहे लोगों को एक खास जगह लाया जाता है. एक बड़ी प्राइज मनी का लालच देकरउन्हें मल्टीलेवल गेम्स का हिस्सा बनाया जाता है. हर लेवल में हारने वाले लोग सिर्फगेम से एलिमिनेट नहीं हो रहे हैं, बल्कि उन्हें सीधे शूट किया जा रहा है. माने जांसे मारा जा रहा है. कुल 456 खिलाड़ियों में से सीजन 1 के आखिर में एक खिलाड़ी बचताहै, प्राइज मनी उसके नाम हो जाती है. दूसरे सीजन की शुरुआत वहीं से हुई है. इस बारफिर वो खिलाड़ी गेम में कैसे पहुंच गया, कौन से नए गेम्स इस बार खेले जा रहे हैं औरअबकी अंजाम क्या होगा, इन सवालों के जवाब आपको सीरीज में मिल जाएंगे. देखेंवीडियो.