संभल शिव मंदिर के कुएं में मिली खंडित मूर्तियां, लोग क्या बोले?
46 सालों से बंद इस मंदिर को अब खोला गया है.
Advertisement
उत्तर प्रदेश के Sambhal स्थित Shiv Mandir के प्रांगण में मौजूद कुएं में 3 खंडित मूर्तियां मिली हैं. पिछले 46 सालों से बंद इस मंदिर को अब खोला गया है. इसकी कहानी जाती है 1978 में जब मंदिर के पास हुए दंगों के बाद से इसे बंद कर दिया गया था. मंदिर के पास मिले लोगों ने क्या कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.