Sambhal: 1978 के बाद अब घर लौटा संभल का परिवार, कैमरे पर क्या बताया?
एक ऐसा परिवार सामने आया जिसने 46 साल बाद संभल में वापसी की है.
Advertisement
1978 के दंगों के बाद पहली बार 2024 में संभल के मंदिर को खोला गया है. इस दौरान एक ऐसा परिवार सामने आया जिसने 46 साल बाद संभल में वापसी की है. ये परिवार 1978 के दंगों में घर छोड़कर चला गया था. क्या बताया परिवार के लोगों ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.