24 मार्च को कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias GotLatent) विवाद में अपना बयान दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे. भारत लौटने के बादरैना ने पहली बार पूरे प्रकरण पर बयान दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, समय नेइस दौरान माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के फ्लो में हुआ. समय ने अपनेबयान में क्या कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.