समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में बाबर, राणा सांगा और इब्राहिमलोधी के बारे में कुछ टिप्पणी की थी. इन टिप्पणियों के कारण उन्हें परेशानी कासामना करना पड़ा. अब, उपद्रवियों का एक समूह उनके घर के बाहर आया, पुलिस बैरिकेडिंगतोड़ दी और फिर उनके घर में तोड़फोड़ की. इस दौरान न सिर्फ कुर्सियां तोड़ी गईबल्कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस के ऊपर भी पथरावकिया गया. पुलिस को हालत संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कईपुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. क्या हुआ, यहजानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें!