Dehradun के पटेल नगर के रहने वाले सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिएशिवपुरी पहुंचे थे. इन सभी ने शिवपुरी से राफ्टिंग की शुरुआत की. जब राफ्ट गरुड़चट्टी पुल के नजदीक पहुंची, तो तेज धारा के बीच फंस गई. यहां राफ्ट में सवार सागरनेगी गंगा नदी में गिर पड़े. इस पूरी घटना का वीडियो शूट होता रहता है, और जोर-जोरसे हंसने की भी आवाज सुनाई देती है. पूरा मामला जानने के लिए यह वीडियो देखें.