Ram Navami के मौके पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भव्यजुलूस निकाले गए, जिन्हें शोभा यात्रा भी कहा जाता है. हावड़ा, कोलकाता, संभल,पटना, सिलीगुड़ी, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में यह त्योहार मनाया गया. इनजगहों से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए. हालांकि जुलूसों को कड़ी सुरक्षाव्यवस्था के साथ निकाला गया, लेकिन कुछ जगहों पर हिंसा की खबरें भी सामने आईं. इसवीडियो में हम रामनवमी पर पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी देंगे. देखें वीडियो.