बस स्टैंड पर खड़ी बस के अंदर महिला से हुई रेप की घटना
Pune शहर के बीचो-बीच स्थित Swargate Bus Stand पर 26-Year-Old Woman के साथ रेप की घटना सामने आई है.
महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की महिला के साथ कथित तौर पर रेप की घटना सामने आई है. ये घटना पुणे के सबसे बिजी रहने वाले स्वारगेट बस स्टैंड में घटी. आरोप है कि 26 साल की पीड़िता बस का इंतजार कर रही थी, तभी 36 साल के आरोपी दत्ता गाडे उन्हें झूठ बोलकर खाली बस के अंदर ले गया और उनके साथ रेप किया. घटना पर अब क्या सामने आया? पुलिस ने क्या बताया? इस घटना पर न्यूजरुम से हमारे साथी विकास और दीपक जानकारी दे रहे हैं. देखिए वीडियो.