PM मोदी के रिटायरमेंट को लेकर क्या बहस छिड़ गई?
Shiv Sena UBT के सांसद Sanjay Raut ने PM Modi के Retirement को लेकर बयान दिया. जिस पर CM Devendra Fadnavis ने पलटवार किया. रिटायरमेंट को लेकर नेता क्या बयान दे रहे? देखिए वीडियो.
महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) के सासंद Sanjay Raut ने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया. हाल में Modi ने नागपुर जाकर मोहन भागवत से मुलाकात की. इस साल PM मोदी 75 साल के होने वाले हैं. उनकी इस मुलाकात और उम्र को लेकर सांसद संजय राउत ने बयान दिया. इसके बाद महाराष्ट्र के CM Devendra Fadnavis ने संयय राउत के बयान पर जवाब दिया. रिटायरमेंट को लेकर नेता क्या बयान दे रहे? क्या है पूरा विवाद? देखिए वीडियो.