हवाई यात्रा पर पॉइंट बनाकर राघव चड्ढा ने क्या सवाल उठाए?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद, राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एविएशन सेक्टर से जुड़े कई मुद्दों को उजागर किया. राघव चड्ढा ने बढ़ते किराये, एयरपोर्ट के अंदर मिलने वाले महंगे खाने, देरी और फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या पर नियम ((Aviation Policies)) बनाने की मांग की.
Advertisement
संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद, राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने हवाई यात्रा से जुड़े कई मुद्दों (Aviation Policies) को उठाया. राघव चड्ढा ने बिन्दुवार तरीके से बढ़ते किराये, एयरपोर्ट के अंदर मिलने वाले महंगे खाने पर सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने देरी और फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या पर नियम बनाने की मांग की. इसके अलावा सरकार की उड़ान स्कीम के आने के बाद एयरलाइन कंपनियों के बंद होने का जिक्र किया.