जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए नरसंहार में 26 लोगोंकी मौत हो गई, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटीमें सबसे घातक हमला था. पहलगाम के शॉल बेचने वाले सज्जाद अहमद भट घटनास्थल परपहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. मीडियो से बात करते हुए सज्जादने उस दिन की कहानी बयां की. क्या बताया उन्होंने, जानने के लिए देखें ये वीडियो.