जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़तेतनाव का प्रभाव कई परिवारों पर भी हो रहा है. 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद दोनोंही देशों ने एक-दूसरे के नागरिकों का वीजा रद्द कर देश छोड़ने का आदेश दिया. इसफैसले के बाद कई परिवारों ने सामने आ कर अपनी समस्याएं साझा की. क्या बतायाउन्होंने? देखिए वीडियो.