22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों को बेरहमी सेनिशाना बनाया गया. इस बीच, स्थानीय घुड़सवार सैयद आदिल हुसैन शाह ने कथित तौर परआतंकवादियों को रोकने की कोशिश की, निर्दोष पर्यटकों की जान की भीख मांगी- और अपनेसाहस का प्रदर्शन करते हुए मारे गए. कश्मीर अब उन्हें एक नायक के रूप में क्यों यादकरेगा. पूरी कहानी जानने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.