फिल्ममेकर Neeraj Ghaywan की एक और फिल्म Cannes Film Festival का हिस्सा बनने जारही है. उनकी फिल्म Homebound को 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के Un Certain Regardकैटेगरी के अंडर दिखाया जाएगा. इससे पहले साल 2015 में भी नीरज की फिल्म Masaan काप्रीमियर इसी कैटेगरी में किया गया था. क्या है इस फिल्म की कहानी? फिल्म कीस्टारकास्ट में कौन-कौन है शामिल? किस-किस ने बधाई दी? देखिए वीडियो.