Mumbai: नेवी की स्पीडबोड ने फेरी में टक्कर मारी, जिंदा बच कर आए शख्स ने पूरा मंजर बयान कर दिया
2 लोग अब भी लापता हैं जबकि 2 की हालत गंभीर है.
Advertisement
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां नेवी की एक स्पीडबोड ने नीलकमल नाम की एक फेरी (यात्री जहाज) में टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई. 2 लोग अब भी लापता हैं जबकि 2 की हालत गंभीर है. इस हादस में बचे एक व्यक्ति ने उस मंजर की कहानी बयान की है. क्या बताया उस शख्स ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.