Mumbai के Vile Parle इलाके में BMC ने 35 साल पुराने Parshvanath Digambar JainMandir को 16 अप्रैल को तोड़ दिया. इसके विरोध में जैन समुदाय ने 19 अप्रैल कोसड़कों पर बड़ा प्रदर्शन किया. समुदाय का आरोप है कि उन्हें धार्मिक ग्रंथों औरमूर्तियों को बाहर निकालने का भी मौका नहीं दिया गया. मंदिर तोड़े जाने के पीछे एकरेस्टोरेंट मालिक की साजिश का भी आरोप है. हाई कोर्ट की सुनवाई से पहले ही तोड़फोड़की गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.