BSP सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केसदर्ज कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने हापुड़ नगर पालिका की चैयरमेन पुष्पादेवी समेत 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. आरोपियों में मायावती की भतीजी के पति,सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा ससुर शामिल हैं. FIR में पीड़िता ने क्या आरोपलगाए? BSP ने किसे पार्टी से निकाला? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.