हिमाचल की मंडी से सांसद कंगना रनौट का एक वीडियो सामने आया. कंगना ने नौ अप्रैल कोएक रैली को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर आरोपलगाते हुए कहा कि उनके घर का बिजली बिल ‘एक लाख रुपये’ आया है. अब उनके इस बयान परबिजली विभाग की तरफ से भी जवाब सामने आया. क्या बताया उन्होने? देखिए वीडियो.