ममता बनर्जी लंदन में दे रही थीं भाषण, छात्रों के 'टफ' सवाल पर CM ने कैसे दिए जवाब?
SFI-UK ने इस पर एक बयान भी जारी किया. इस दौरान ममता ने 1990 के दशक की अपनी एक फोटो वहां मौजूद लोगों को दिखाई.
लंदन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Disrupted By Hecklers) की स्पीच के दौरान कुछ छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्हें तख़्तियां दिखाईं और कई सवाल दागे गए. सवाल बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा, आर जी कर मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी में छात्र चुनाव न कराने और हिंदुओं पर हमले से जुड़े थे. ममता ने भी छात्रों के सवालों पर जवाब दिए. ममता ने प्रदर्शनकारियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया. ये सब तब हुआ जब वह लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में स्पीच दे रही थीं. दूसरी तरफ लेफ्ट के छात्र संगठन ने विरोध की ज़िम्मेदारी ली है. SFI-UK ने इस पर एक बयान भी जारी किया. देखें वीडियो.