14 अप्रैल को मध्य प्रदश मुरैना में अंबेडकर जयंती पर आयोजित रैली के दौरान हिंसाभड़क उठी. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए. पीड़ित परिवारने प्रशासन के सामने पांच प्रमुख मांगें रखीं है. कौन सी मांगें मानी गईं और मौजूदास्थिति क्या है? जानने के लिए देखिए यह रिपोर्ट.