देश के High Courts में किस जाति के कितने जज, संसद में सरकार का जवाब
2018 से अब तक केवल 22 एससी, 16 एसटी, 89 ओबीसी और 37 अल्पसंख्यक न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है.
कानून मंत्रालय ने खुलासा किया है कि High Courts के 78% जज सामान्य श्रेणी माने General Category के हैं. संसद में राजद सांसद मनोज झा के सवाल के जवाब में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2018 से अब तक केवल 22 एससी, 16 एसटी, 89 ओबीसी और 37 अल्पसंख्यक न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. इसने न्यायपालिका और कॉलेजियम प्रणाली में विविधता पर बहस को फिर से हवा दे दी है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.