Karnataka: विधायकों के लिए आई 'मसाज चेयर' की क्या कहानी है?
स्पीकर यूटी खादर ने भी उनके कार्यालयों के लिए 3 करोड़ रुपये के स्मार्ट लॉक का प्रस्ताव रखा है.
कर्नाटक की विधानसभा में विधायकों के लिए आलीशान रिक्लाइनर, मसाज कुर्सियां और उच्च-स्तरीय कार्यालय नवीनीकरण को हरी झंडी दे दी गई है, जिससे विधायी बहस पूरी तरह से आलीशान तरीके से हो सके. अब, स्पीकर यूटी खादर ने उनके कार्यालयों के लिए 3 करोड़ रुपये के स्मार्ट लॉक का प्रस्ताव रखा है, क्योंकि आम ताले, जाहिर तौर पर, काम नहीं आते. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.