उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पत्नी पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. आरोप हैकि उसने अपने प्रेमि के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर उसकी जेब में दवा केरैपर रख दिए. महिला ने पुलिस को बताया, "इन्हीं दवाइयों के ओवरडोज के कारण उसके पतिकी मौत हो गई." लेकिन जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई, तो मामले ने अलग ही मोड़ लेलिया. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.