कानपुर में साइबर ठगी का दिलचस्प मामला सामने आया है. एक युवक ने ना केवल खुद कोठगी से बचाया बल्कि जालसाज से 10 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. आमतौर पर साइबर अपराधीभोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, लेकिन इस बार कहानी उलटी थी. साइबर ठगने युवक को Digital Arrest करने की कोशिश की. इसके बाद युवक ने मनगढ़ंत कहानियांगढ़ीं. इस युवक ने साइबर जालसाज को कैसे जाल में फंसाया और अपने खाते में 10 हजाररुपए ट्रांसफर करा लिए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.