हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में, जस्टिस बीवी नागरत्ना और एससी शर्मा नेसुनवाई के लिए वर्चुअली पेश हुए एक वकील से पूछा कि क्या वह असली है. वकील ने जवाबदिया, "महामहिम, मैं असली हूं." सुप्रीम कोर्ट के जज न्यूयॉर्क कोर्ट के उस मामलेका जिक्र कर रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति का प्रतिनिधित्व एआई वकील ने किया था. क्याहै पूरी कहानी, जानने के लिए देखेें पूरा वीडियो.