झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 नवजात बच्चों की मौत, घटना का जिम्मेदार कौन?
घटना के बाद CM Yogi Adityanath ने झांसी के डिविजनल कमिशनर और DIG को 12 घंटे के भीतर मामले पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
यूपी के झांसी ज़िले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्घटना में अब तक 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 17 बच्चे घायल हैं. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी (Jhansi medical college fire). जिससे अफरा-तफरी मच गई. मरीज और उनके परिवार वाले भागने लग गए. इस मौके पर DM समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारी बचाव कार्य के दौरान मौक़े पर मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ने 1968 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं. ये यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है.